Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiDelhi Kite Flying: पतंगबाजी पर नहीं लगेगा बैन, हाईकोर्ट ने दायर याचिका...

Delhi Kite Flying: दिल्ली में पतंगबाजों के लिए यह खबर खुशी वाली है। क्योकि हाईकोर्ट ने पतंग उड़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की याचिका खारिज कर दी है। हाईकोर्ट ने अपना यह फैसला एक जनहित याचिका पर दिया है। बता दें कि पतंगबाजी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें राजधानी दिल्ली में पतंग उड़ाने और बनाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी।

संसार पाल सिंह ने की याचिका 

आपको बता दे कि याचिका में यह कहा गया था कि कोर्ट केंद्र सरकार, दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार को पतंगबाजी पर पूरी तरह से बैन लगाने के आदेश दे। दिल्ली हाईकोर्ट में यह याचिका संसार पाल सिंह नाम के व्यक्ति ने दाखिल की थी।

पुलिस ने सुनवाई में दिया जवाब

वहीं सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा कि चीनी मांझे पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। याचिका में संसार पाल सिंह ने चीनी मांझे पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की गई थी। इसमें मांग की गई थी कि चीनी मांझे वाले पतंगों को बनाने, उनकी बिक्री, और परिवहन पर रोक लगाई जाए। इसमें कहा गया था कि चीनी मांझों के पतंगों की वजह से पक्षी लगातार घायल होते रहते हैं।

 

ये भी पढ़े: दिल्ली एयरपोर्ट पर मिले लुप्तप्राय प्रजाति के तोतें, खाने में दिए जा रहे मेवे और फल

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular