Delhi Lampi Virus:
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने जानवरों में हो रही लंपी वायरस की पुष्टि को रोकने के लिए आज एक बड़ा फैसला लिया हैं। सरकार ने सोमवार को स्वस्थ मवेशियों में लंपी वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान की शुरूआत कर दी है। आपको बता दें कि दिल्ली में अब तक 571 जानवर इस वायरस से संक्रमित हो चुकें हैं। वहीं 275 जानवर ठीक भी हुए है। जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 296 है।
ऐसे लगाया जाएगा टीका
वहीं पशुपालन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होनें इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड से बकरी के चेचक के टीके की 25,000 खुराक खरीद ली हैं। जिसे दिल्ली में आज से ही स्वस्थ मवेशियों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया। उन्होंने कहा कि ये खुराकें नि:शुल्क दी जाएंगी और इस टीकाकरण अभियान को पूरा करने में लगभग एक सप्ताह का समय लग जाएगा। अधिकारी ने आगे कहा कि सरकार रिंग टीकाकरण की रणनीति को अपना रही हैं। जिसमें प्रभावित क्षेत्रों के पांच किलोमीटर के दायरे में स्वस्थ मवेशियों को वायरस के उत्तरकाशी स्ट्रेन से टीका लगाया जाएगा।
दिल्ली के इन जगहों पर पाया गया वायरस
आपको बता दें कि दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले में लंपी वायरस के अधिकांश मामले सामने आए हैं। इसमें गोयला डेयरी क्षेत्र, रेवला खानपुर क्षेत्र, घुमनहेरा और नजफगढ़ शामिल हैं। दिल्ली में इस संक्रमण से अभी तक एक भी मवेशी की मौत नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कैसे खोले PUC सेंटर, जानें इससे जुड़ी जानकारी