Delhi Lates News: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले के डीएम और तीनों प्राधिकरण जिसमें नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण शामिल है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को भी तलब किया है। आपको बता दे एनजीटी ने इन सभी अधिकारियों को तलब किया है और आने वाली 12 अक्टूबर को इन सब को एनजीटी कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए कहा है, दरअसल एनजीटी ने तालाबों पर किए जा रहे अतिक्रमण के मामले में यह एक्शन लिया है।
आपको बता दे नोएडा के गौतमबुद्धनगर में बीते 3 सालों में तालाबों पर रोजाना कब्जे का मामला बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले को संज्ञान में आने के बाद एनजीटी कोर्ट ने जिले में हो रहे अतिक्रमण को देखते हुए तीनों प्राधिकरण के सीईओ को तलब किया है। दरअसल बीते 3 सालों से जिले में 90 तालाबों पर कब्जा हुआ है। इसी के साथ अतिक्रमण किए हुए जलाशयों की संख्या 209 पहुंच गई है।
ये भी पढ़े: कार की पिछली सीट पर भी पहननी होगी सीट बेल्ट, वरना लग जाएगा झटका