India News (इंडिया न्यूज़) : भारतीय रेलवे के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। उत्तर प्रदेश और बिहार समेत देश के कई राज्यों के 508 रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। 490 रेलवे स्टेशन राज्यों के और 18 केंद्र शासित प्रदेशों के हैं।इस दौरान रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। इस परियोजना की लागत 24 हजार 470 करोड़ रुपए है। इन रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होगा।
दिल्ली के तीन रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प
बता दें, 24 हजार 470 करोड़ रुपए की परियोजना के तहत इन रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होगा। इनमें से दिल्ली के तीन रेलवे स्टेशन भी शामिल है। PM मोदी द्वारा देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पीएम को धन्यवाद कहा।
दिल्ली एलजी ने किया पीएम का शुक्रिया
बता दें, दिल्ली एलजी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं…दिल्ली को विकास की जरूरत है। ये तीनों स्टेशन आने वाले समय में मील का पत्थर साबिक होंगे क्योंकि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है, यहां सब कुछ बहुत उन्नत और आधुनिक होना चाहिए और इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं… दिल्ली में तीन स्टेशनों का चयन करने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को विशेष धन्यवाद। पूरी योजना से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।
ALSO READ ; इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी -20 आज ; मुकाबले में चौके -छक्कों की देखने को मिल सकती है बरसात