होम / Delhi Liqour APP: इस ऐप से मिलेगी शराब की दुकानों की सारी जानकारी, यहां से करें डाउनलोड

Delhi Liqour APP: इस ऐप से मिलेगी शराब की दुकानों की सारी जानकारी, यहां से करें डाउनलोड

• LAST UPDATED : September 23, 2022

Delhi Liqour APP:

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने ‘एम-आबकारी’ (Delhi m-Abkari App) नाम का एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। जिससे आपको पता चलेगा कि शहर में कहां-कहां शराब की दुकान मौजूद हैं। इस ऐप से आपको शराब की दुकान का पता चलने के साथ-साथ शराब के ब्रांड और ड्राई डे के बारे में भी अपडेट मिलेगा।

2 भाषाओं में उपलब्ध है ऐप

1 सिंतबर से ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस एप को आप गूगल प्ले से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। ये जल्द ही IOS पर मिलेगा। इसे ऐप से आपको इलाके में रिटेल विक्रेताओं और उनकी दुकान के खुलने और बंद होने के समय के बारें में भी पता चल जाएगा। इसमें दो भाषाएं उपलब्ध है हिंदी और इंग्लिश। ताकि हर व्यक्ति इससे जानकारी आसानी से जान सके।

1 दिसंबर तक 700 होगी दुकानों की संख्या

 एक अधिकारी ने ऐप के बारे में बताया कि इस ऐप में शराब की उपलब्धता, खुदरा विक्रेताओं की लिस्ट और उनके टाइम की सारी जानकारी मिलेगी। इसके अलावा इसमें कथित तौर पर शराब की प्रामाणिकता की जांच करने के लिए एक स्कैनर टूल भी मौजूद है। 1 सितंबर से लागू हुई पुरानी नीति के तहत लगभग 300 शराब ठेके खोले जाएंगे। वहीं 1 दिसंबर तक दिल्ली में शराब की दुकानों की संख्या 700 हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: दिलशाद गार्डन में महिला के हाथ-पैर बांध लाखों की लूट, आरोपियों की तालाश जारी

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox