Delhi Liquor Case:
नई दिल्ली: दिल्ली में आबकारी नीति को लेकर पिछले कई दिनों से मामला गर्माया हुआ है। इसी बीच भाजपा (BJP) ने इस मामले में एक और स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया है। वहीं, आप (AAP) सरकार पर नए आरोप लगाए जा रहे हैं। बता दें कि भाजपा ने ऐसा ही एक वीडियो जारी कर आप सरकार पर कई आरोप लगाए थे। भाजपा सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि जेल की करो तैयारी AAP है बहुत भ्रष्टाचारी.. दूध का दूध शराब का शराब हो रहा है..देखिए मनीष और अरविंद की बेस्ट शराब नीति का हाल इस स्टिंग में।
जेल जाने की करो तैयारी AAP है बहुत भ्रष्टाचारी ..दूध का दूध शराब का शराब हो रहा है .. देखिए मनीष और अरविंद की बेस्ट शराब नीति का हाल इस स्टिंग में 👇🏻#DelhiLiquorScam pic.twitter.com/RdKpEd9Yg0
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) September 15, 2022
आपको बता दें कि इससे पहले जारी की गई वीडियो में भाजपा (BJP) ने दावा किया था कि उस व्यक्ति का स्टिंग सामने आया है, जिसने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पैसै दिए। आरोप लगाए गए थे कि सिसोदिया ने शराब नीति से काफी पैसा कमाया है। भाजपा वालों ने कहा था कि हमने सीएम केजरीवाल से पांच सवाल पूछे, लेकिन एक का भी जवाब नहीं मिला। सीएम केजरीवाल से पूछा गया था कि नई शराब नीति में क्या खराबी थी? पुरानी शराब नीति क्यों बदली गई? पहले जारी हुआ स्टिंग से जुड़ा वीडियो भाजापा के सांसद मनोज तिवारी ने ट्विटर पर साझा किया था।
ये भी पढ़ें: 2031 तक मेट्रो की आधी जरूरतें सौर ऊर्जा से पूरी करेगी DMRC, प्रदूषण होगा कम