Delhi Liquor Case:
नई दिल्ली: दिल्ली में आबकारी नीति के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक दुर्गेश पाठक को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। सूत्रों के अनुसार इन्हें दिल्ली स्थित ईडी (ED) मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
इस संबंध में उपसमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने जानकारी दी है कि प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी (AAP) के एक विधायक को समन किया है। एक ट्वीट करते हुए आप (AAP) नेता ने सवाल किया कि केंद्रीय एजेंसी का टार्गेट शराब नीति है या दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव?
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा, आज ED ने “आप” के MCD के चुनाव इंचार्ज दुर्गेश पाठक को समन किया है। दिल्ली सरकार की शराब नीति से हमारे MCD चुनाव इंचार्ज का क्या लेना देना? इनका टार्गेट शराब नीति है या MCD चुनाव?
आज ED ने “आप” के MCD के चुनाव इंचार्ज दुर्गेश पाठक को समन किया है। दिल्ली सरकार की शराब नीति से हमारे MCD चुनाव इंचार्ज का क्या लेना देना? इनका टार्गेट शराब नीति है या MCD चुनाव?
— Manish Sisodia (@msisodia) September 19, 2022
ये भी पढ़ें: बीते 24 घंटों में कोरोना के 4858 नए केस, 18 लोगों की हुई मौत