Wednesday, July 3, 2024
HomeDelhiDelhi Liquor Policy: शराब घोटाले में ED ने दिल्ली समेत 30 जगहों...

Delhi Liquor Policy:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है। जानकारी मिली है कि इडी ने दिल्ली के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी छापेमारी की है।  बताया जा रहा है कि 20 से ज्यादा जगहों पर रेड चल रही है।

इन राज्यों में चल रही तालाशी

ये छापेमारी दिल्ली आबकारी नीति मामले के तहत कुल 30 से अधिक लोकेशन पर चल रही है। ED मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया के घर पर फिलहाल छापेमारी नहीं कि जा रही है। ED के सूत्र अधिकारियों के अनुसार दिल्ली के साथ-साथ ये रेड उत्तरप्रदेश के लखनऊ, हरियाणा के गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुम्बई, हैदराबाद, बेंगलुरू में अभी भी चल रही है।

दिल्ली के जोरबाग में भी पहुंची ED

जानकारी मिली है कि ईडी की टीम दिल्ली के जोरबाग में भी पहुंची हुई है। ईडी ने यहां समीर महेंद्रू के यहां छापेमारी की है। समीर, मेसर्स इंडो स्प्रिट्स के एमडी हैं। उन्होंने 1 करोड़ रुपए मेसर्स राधा इंडस्ट्रीज के राजेन्द्र प्लेस के यूको बैंक के खाते में ट्रांसफर किए थे।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दो दिन दिल्ली की सड़कों से गुजरेगी, तैयारियां हुई तेज

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular