Friday, July 5, 2024
HomeDelhiDelhi Liquor Policy: शराब घोटाले में ED की छापेमारी पर मनीष सिसोदिया...

Delhi Liquor Policy:

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति मामले में हुए कथित घोटाले के संबंध में ईडी की छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पहले इन्होने सीबीआई (CBI) के छापे मारे गए कुछ नहीं निकला अब ED की छापे मारे जाएंगे कुछ नहीं निकलेगा। मैंने बहुत ईमानदारी से काम किया है, कहीं कुछ नहीं मिलेगा।

दिल्ली-NCR समेत 6 राज्यों में ED का छापा

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार की सुबह दिल्ली-NCR के साथ-साथ 6 राज्यों के 30 जगहों पर छापा मारा है।

इन आरोपियों के नाम हैं दर्ज

ईडी सूत्रों के अनुसार इस पूरे मामले में दर्ज आरोपी विजय नायर, मनोज राय, अमरदीप ढल और समीर महेंद्रू आबकारी नीति के निर्धारण, लागू कराने और गड़बड़ियों मे शामिल थे। वहीं अमित अरोड़ा, दिनेश और अर्जुन पांडे सिसोदिया के करीबी थे। ये सारे आरोपी अधिकारियों के लिए शराब लाइसेंस होल्डर से जमा हुए पैसों कि देखभाल करते थे। आरोपी अरुण रामचन्द्र पिल्लई, विजय नायर के माध्यम से समीर महेन्द्रू से आरोपी अधिकारियों को पैसा पहुचाने का काम किया करता था।

ये भी पढ़ें: शराब घोटाले में ED ने दिल्ली समेत 30 जगहों पर मारा छापा

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular