Sunday, July 7, 2024
HomeBreaking NewsArvind Kejriwal: पेशी से पहले केजरीवाल बोले- ED का समन गैरकानूनी, नहीं...

India News(इंडिया न्यूज़), Arvind Kejriwal: दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। दिल्ली की शराब नीति घोटाले के मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल आज ED के सामने पेश होंगे। चर्चा है कि जांच एजेंसी ने केजरीवाल को समन करने से पहले सबूत जुटा लिए हैं। इस मामले में जांच एजेंसी ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया है

केजरीवाल ने कहा- ईडी का समन गैरकानूनी

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ईडी का नोटिस अवैध और राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा, ये नोटिस बीजेपी के कहने पर भेजा गया है, ताकि मैं चार राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए न जा सकूं। ईडी को तुरंत यह नोटिस वापस लेना चाहिए।

Arvind Kejriwal राजघाट जा सकते हैं

पूछताछ से पहले केजरीवाल राजघाट जा सकते हैं। पुलिस ने राजघाट की सुरक्षा बढ़ा दी है।

क्या है मामला?

मनीष सिसोदिया ने 22 मार्च 2021 को नई शराब नीति की घोषणा की थी। ये घोषणा करते वक्त दो बड़े तर्क दिए गए। पहला- माफिया राज खत्म होगा। दूसरा- सरकारी खजाना बढ़ेगा। 17 नवंबर 2021 को नई शराब नीति यानी आबकारी नीति भी लागू कर दी गई। इससे पहले इसी मामले में छह महीने पहले भी सीबीआई ने केजरीवाल से पूछताछ की थी।

इसे भी पढ़े: Delhi Today’s Weather: दिल्ली के मौसम ने ली करवट, जानें क्या है आज की…

 

SHARE
- Advertisement -
Nidhi Jha
Nidhi Jha
Journalist, India News, ITV network.
RELATED ARTICLES

Most Popular