Tuesday, July 2, 2024
HomeDelhiDelhi Loksabha Election LIVE Update: दिल्ली की सभी सातों सीटों पर वोटिंग...

Delhi Loksabha Election LIVE Update: दिल्ली की सभी सातों सीटों पर वोटिंग खत्म, 54.32 फीसदी हुआ मतदान

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Loksabha Election LIVE Update: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। यहां बीजेपी का मुकाबला आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन से है।

25 May, 19:04PM

दिल्ली में खत्म हुई वोटिंग

दिल्ली में शाम छह बजे तक
चांदनी चौक- 53.27 फीसदी
ईस्ट दिल्ली- 54.34 फीसदी
नई दिल्ली- 51.05 फीसदी
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली- 58.30 फीसदी
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली- 53.81 फीसदी
साउथ दिल्ली- 52.83 फीसदी
वेस्ट दिल्ली- 54.89 फीसदी

25 May, 17:41PM

राजधानी दिल्ली में शाम 5 बजे तक 53.73% मतदान हो चुका है। यहां की 7 सीटों पर वोटिंग जारी है।

25 May, 15:54PM

दिल्ली में दोपहर 3 बजे तक 45.07 फीसदी मतदान

दिल्ली में दोपहर 3 बजे तक 45.07% मतदान ही चुका है। यहां की 7 सीटों पर वोटिंग जारी है। दिल्ली में सभी सातों सीटों पर बीजेपी और इंडिया ब्लॉक के बीच सीधा मुकाबला है। ऐसा पहली बार हुआ है जब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारे हैं। भाजपा ने 2019 में सभी सात सीटों पर बड़े अंतर से जीत हासिल की थी और इस बार अपने जीते हुए 6 सांसदों के टिकट काटकर नए चेहरों पर भरोसा जताया है।

25 May, 15:01PM

पश्चिमी दिल्ली में इन दो क्षेत्रों में हुई कम वोटिंग

तिलक नगर और राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र में 31% से थोड़ा ज्यादा मतदान हुआ है। पश्चिमी दिल्ली में सबसे कम इन्हीं दो विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग हुई है।

25 May, 14:53 PM

AAP नेता राघव चड्ढा ने की वोटिंग की अपील

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मतदाताओं सो वोट डालने की अपील की है। चड्ढा ने कहा कि आज दिल्ली में वोटिंग हो रही है। मैं सभी से अपील करता हूं कि अच्छी शिक्षा, अस्पतालों के लिए अपने परिवार और दोस्तों के साथ बड़ी संख्या में मतदान करें।

25 May, 13:47PM

एक बजे तक 34 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली की सात सीटों पर दोपहर एक बजे तक कुल मतदान 34.37 फीसदी रहा। सबसे ज्यादा मतदान मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार की उत्तर-पूर्वी सीट पर हुआ, जहां 37.31 फीसदी वोट डाले गए। वहीं, सबसे कम मतदान नई दिल्ली में हुआ, जहां केवल 31.66 प्रतिशत मतदान हुआ। सीटवार मतदान प्रतिशत यह हैं:

  • चांदनी चौक- 32.18
  • ईस्ट दिल्ली- 34.24
  • नई दिल्ली- 31.66
  • नॉर्थ ईस्ट दिल्ली- 37.31
  • नॉर्थ वेस्ट दिल्ली- 35.72
  • साउथ दिल्ली- 33.49
  • वेस्ट दिल्ली- 34.12

25 May, 11:44AM

Delhi Loksabha Election LIVE Update: दिल्ली में 11 बजे तक 21 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 21.69 फीसदी मतदान हुआ है। सीटवार मतदान प्रतिशत इस प्रकार है (फीसदी में):

  • चांदनी चौक- 18.55
  • ईस्ट दिल्ली- 22.41
  • नई दिल्ली- 19.18
  • नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली- 24.49
  • नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली- 22.67
  • साउथ दिल्ली- 21.00
  • वेस्ट दिल्ली- 21.56

25 May, 11:07AM

Delhi Loksabha Election LIVE Update: अरविंदर सिंह लवली ने डाला वोट

हाल ही में कांग्रेस को छोड़ कर BJP ज्वाइन करने वाले नेता अरविंदर सिंह लवली ने भी मतदान किया।

25 May, 11:05AM

Delhi Loksabha Election LIVE Update: CM केजरीवाल परिवार के साथ किया मतदान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिविल लाइंस स्थित ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी दफ़्तर में बने पोलिंग बूथ पर पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे।

25 May, 10:47AM

Delhi Loksabha Election LIVE Update: सांसद मनोज तिवारी ने किया मतदान

दिल्ली उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और वर्तमान सांसद मनोज तिवारी ने आज लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए मतदान किया।

25 May, 10:16AM

प्रियंका गांधी ने किया मतदान, INDIA गठबंधन की जीत का दावा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मतदान के बाद कहा, “INDIA गठबंधन ही जीतेगा। महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़े मुद्दे हैं। हम अपने गिले-शिकवे अलग रखकर संविधान और लोकतंत्र के लिए वोट दे रहे हैं।”

25 May, 9:50AM

Delhi Loksabha Election LIVE Update: राहुल गांधी ने मां सोनिया गांधी के साथ किया मतदान

दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मां सोनिया गांधी के साथ एक सेल्फी ली। उन्होंने साथ ही मतदान भी किया और जनता से विकास के लिए वोट करने की अपील की।

25 May, 9:41AM

Delhi Loksabha Election LIVE Update: सुबह 9 बजे तक करीब 9 परसेंट मतदान

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर कुल 8.94 फीसदी मतदान हुआ है। इसमें सीटवार वोटिंग प्रतिशत इस प्रकार है (फीसदी में) –

  • चांदनी चौक- 7.83
  • ईस्ट दिल्ली- 8.82
  • नई दिल्ली- 7.04
  • नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली- 10.15
  • नॉर्थ वेस्ट दिल्ली- 8.99
  • साउथ दिल्ली- 8.88
  • वेस्ट दिल्ली- 9.72

25 May, 9:33AM

Delhi Loksabha Election LIVE Update: सौरभ भारद्वाज ने किया मतदान

दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।

25 May, 9:30AM

Delhi Loksabha Election LIVE Update: AAP राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने किया मतदान

25 May, 9:12AM

BJP उम्मीदवार कमलजीत सहरावत ने किया मतदान

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत ने अपने परिवार के साथ मतदान किया।

25 May, 9:12AM

Delhi Loksabha Election LIVE Update: पति और बच्चों के साथ वोट डालने पहुंची कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी

प्रियंका गाँधी अपने बच्चों और पति के साथ पहुंची वोट डालने।

25 May, 8:48AM

Delhi Loksabha Election LIVE Update: वोट डालने पहुंचे BJD नेता वीके पांडियन

5T के अध्यक्ष और BJD नेता वीके पांडियन ने आज भुवनेश्वर के एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण और ओडिशा विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए अपना वोट डाला। उन्होंने ऑटो से मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। मतदान करने के बाद पांडियन ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि सभी को लोकतंत्र के पर्व में भाग लेना चाहिए और अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। वह ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की और खुशी जताई कि उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

25 May, 8:33AM

Delhi Loksabha Election LIVE Update: AAP नेता आतिशी ने किया मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान करने के बाद, दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी ने बताया कि उन्होंने अपना वोट डाल दिया है। उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि वे भी मतदान करें।

25 May, 8:19AM

Delhi Loksabha Election LIVE Update: मतदान केंद्र पहुंची आतिशी

25 May, 8:11AM

अध्यक्ष कौसर ने लोगों से की अपील

दिल्ली राज्य हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर ने लोगों से आग्रह किया है कि वे मतदान करें।

25 May, 8:06AM

Delhi Loksabha Election LIVE Update: राघव चड्ढा ने जारी किया वीडियो

दिल्ली में आज 7 लोकसभा सीटों पर मतदान का महौल है। इस दौरान, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने वीडियो संदेश जारी किया है।

25 May, 8:03AM

Delhi Loksabha Election LIVE Update: गौतम गंभीर ने किया मतदान

पूर्वी दिल्ली के सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने आज मतदान किया। साथ ही साथ उन्होंने लोगों से वोट डालने की भी की है अपील।

25 May, 7;52AM

Delhi Loksabha Election LIVE Update: बांसुरी स्वराज ने डाला वोट

नई दिल्ली से BJP की लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज और उनके पिता स्वराज कौशल ने आज मतदान किया। वोटिंग के दौरान उन्होंने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई। बांसुरी ने जनता से अपील की है कि वे विकसित भारत के लिए वोट डालें।

25 May, 7;34AM

Delhi Loksabha Election LIVE Update: राज्य हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने डाला वोट

दिल्ली राज्य हज अध्यक्ष और भाजपा नेता कौसर जहां ने अपने वोट कास्ट कर दिया। उन्होंने कहा, “मैं सभी से अपील करती हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें। यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आपका भविष्य तय करेगा।”

25 May, 7;23AM

Delhi Loksabha Election LIVE Update: BJP उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ने डाला वोट

दिल्ली उत्तर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ने अपना वोट डाल दिया है। उन्होंने जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर वोट करें।

25 May, 7;23AM

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उनकी पत्नी लक्ष्मी पुरी ने डाला वोट

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उनकी पत्नी लक्ष्मी पुरी ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए मतदान किया और नागरिकों से भी भारी संख्या में वोट करने की अपील की।

Delhi Loksabha Election LIVE Update:
Delhi Loksabha Election LIVE Update:

25 May, 7;03AM

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर डाला वोट

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना वोट डाला। उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेकर अपनी जिम्मेदारी निभाई और सभी मतदाताओं से भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

25 May, 7;00AM

Delhi Loksabha Election LIVE Update: सातों सीटों पर वोटिंग शुरू

देश की राजधानी दिल्ली की सभी 7 सीटों – नई दिल्ली, चांदनी चौक, उत्तर पश्चिमी दिल्ली, उत्तरपूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली पर आज मतदान शुरू हो गया है।

दिल्ली में इस बार कुल 1 करोड़ 52 लाख 1 हजार 936 मतदाता अपने वोट डालकर उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे। मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार दिल्ली में कुल 13,641 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 1 लाख 3 हजार 705 कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

25 May, 6:27AM

Delhi Loksabha Election LIVE Update: बांसुरी स्वराज ने झंडेवालान मंदिर में पूजा-अर्चना की

नई दिल्ली से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने झंडेवालान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने सोमनाथ भारती को उम्मीदवार बनाया है।

25 May, 6:21AM

Delhi Loksabha Election LIVE Update: मतदान की तैयारी

दिल्ली के लोधी एस्टेट में एक मतदान केंद्र पर चुनाव की तैयारी जोरों पर है। मतदान से पहले मॉक पोल का आयोजन किया जा रहा है। दिल्ली की सभी सात संसदीय सीटों पर आम चुनाव के छठे चरण में मतदान होगा।

25 May, 6:00AM

Delhi Loksabha Election LIVE Update: जानिए किस सीट से कुल कितने प्रत्‍याशी है

दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों से कुल 162 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। चांदनी चौक से 25, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से 28, ईस्ट दिल्ली से 20, नई दिल्ली से 17, नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली से 26, वेस्ट दिल्ली से 24 और साउथ दिल्ली से 22 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। सबसे अधिक 28 उम्मीदवार नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली सीट से हैं।

Read More:

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular