India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Loksabha Seat: अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत एक ओर जहां दिल्ली में संगठन को मजबूत करने की कमान वरिष्ठ नेता अरविंदर सिंह लवली को सौंपी है वहीं दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने कोऑर्डिनेटरों की घोषणा भी कर दी गई है।
चांदनी चौक सीट पर राहुल रिचार्या
दक्षिणी दिल्ली सीट के लिए गुलाम हुसैन खलक
उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट के लिए सन्नी मलिक
उत्तर पूर्वी दिल्ली के लिए चिमन भाई विन्जुडा
नई दिल्ली लोकसभा सीट के लिए हकूबा जाडेजा
पूर्वी दिल्ली के लिए संजीव शर्मा
तथा पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट के लिए उमा शंकर पांडे को कोऑर्डिनेटर बनाया गया है
इन सभी कोऑर्डिनेटरों को जिम्मेदारी दी गई है कि वो राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी के पुनर्गठन में मदद करें और अगले 15 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश करें। इन सभी के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी से तीन-तीन पर्यवेक्षक भी बनाए हैं। इन सभी के सामंजस्य के लिए राजेश गर्ग और तरुण त्यागी को नियुक्त किया गया है।
प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और उन्हें संगठन की ताजा स्थिति से अवगत कराया। लवली ने उन्हें विश्वास दिलाया कि दिल्ली में हम संगठन को मजबूत बनाएंगे तथा नई उर्जा के साथ कांग्रेस पार्टी को नई ऊंचाईयों पर लेकर जाएंगे।