Delhi Mayor Election: सदन की कार्यवाही की शुरूआत के साथ ही मनोनीत पार्षदों की शपथ होनी थी। लेकिन आप की ओर से इसका विरोध किया गया। आप पार्षद मुकेश गोयल ने कहा कि सदन की कार्यवाही एजेंडे के अनुसार नहीं हो रही है। बता दें कि पिछली बार भी मुकेश गोयल ने ही आपत्ति जताई थी। इसके साथ ही मनोनीत पार्षदों की शपथ के दौरान आप पार्षदों ने शेम शेम के नारे लगाए।
बता दें कि एमसीडी मेयर, डिप्टी मेयर व स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव के चलते भारतीय संख्या में सिविक सेंटर के बाहर पुलिस बल तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही एमसीडी सदन में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। दिल्ली पुलिस ने यह फैसला शांतिपूर्वक चुनाव कराने के मकसद से लिया है। वहीं पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती पर आम आदमी पार्टी ने आपत्ति जताई है।
एमसीडी में सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। स्पीकर के आदेश देने के बाद सबसे पहले मनोनीत सदस्यों की शपथ लेने की प्रक्रिया शुरू हुई। इस पर आम आदमी पार्टी ने विरोध जताया है।
ये भी पढ़ें: स्पाइस जेट की फ्लाइट में यात्री ने क्रू मेंबर को छेड़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार