Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiDelhi Mayor Election: तीखी तकरार के बाद अब 6 फरवरी को होगा...

Delhi Mayor Election: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मेयर चुनाव की तारीख तय कर दी गई है। दिल्ली उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार, 1 फरवरी को एमसीडी का हाउस सत्र बुलाने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए उन्होनें 6 फरवरी का दिन तय किया है। हालांकि, बैठक बुलाने के संबंध में एमसीडी के पास अभी तक आदेश की प्रति नहीं पहुंची है।

3 तारीखों का दिया था सुझाव

दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एलजी को चुनाव के लिए सदन में सत्र बुलाने का प्रस्ताव दिया था। इसके लिए दिल्ली सरकार ने तीन तारीखों- 3, 4 और 6 फरवरी का सुझाव दिया था। जिसमें से उपराज्यपाल ने 6 फरवरी का दिन चुना है।

दो बार स्थगित हुआ सत्र 

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 6 जनवरी और 24 जनवरी को आम आदमी पार्टी और बीजेपी पार्षदों के बीच तकरार हो गई थी जिस कारण सत्र को स्थगित करना पड़ा था। जिसके बाद आप पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने चुनाव कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

ये भी पढ़ें: ठंड का सितम जारी, आज सामान्य से कम रहेगा न्यूनतम तापमान

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular