Saturday, July 6, 2024
HomeDelhiDelhi Mayor Election: सुप्रीम कोर्ट पहुंची दिल्‍ली मेयर चुनाव की लड़ाई, आप...

Delhi Mayor Election:

Delhi Mayor Election: आम आदमी पार्टी ने दिल्‍ली मेयर चुनाव को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट की शरण ले ली है। जानकारी के लिए आपको बता दे आप पार्टी का कहना है कि हम शीर्ष कोर्ट से सिर्फ दो प्रार्थनाएं कर रहे हैं। जिसमें उन्होनें कहा कि पहली मांग है कि सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में समयबद्ध तरीके से मेयर चुनाव हो। और दूसरी मांग है कि एल्‍डरमैन को वोट का अधिकार नहीं दिया जाए। इसके साथ ही पार्टी के मुख्‍य प्रवक्‍ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मेयर का चुनाव, सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में हो, इसके लिए प्रार्थना की गई है।

आपको बता दे इसके आगे मुख्‍य प्रवक्‍ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्‍ली के लोगों एमसीडी चुनाव में आप को बहुमत दिया है। हमने सुप्रीम कोर्ट में दो मांग की हैं, चूंकि एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने नहीं दी जा रही है। कई बार कोशिशों के बावजूद भी मेयर का इलेक्शन नहीं होने दे रहे, सरकार नहीं बनने दे रहे हैं। इसके कारण अब आम आदमी पार्टी की मेयर उम्मीदवार डॉ शैली ओबरॉय और नेता सदन मुकेश गोयल ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है और अपनी दो मांग रखी हैं।

 

ये भी पढ़े: अटारी-वाघा बॉर्डर पर जवानों ने दिखाया भाईचारा, एक-दूसरे को दी मिठाइयां

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular