Delhi Mayor Election: लगातार तीन प्रयासों के बाद विफल रहा दिल्ली मेयर का चुनाव, बुधवार(22 फरवरी) को फिर से किया जाना है। इस बार ये उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली को सफलता पूर्वक मेयर के लिए चेहरा मिल जाएगा। बता दें कि हंगामे की वजह से टला पिछले तीन प्रयास के बाद आम आदमी पार्टी(आप)चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के हस्ताक्षेप का अनुरोध किया। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के द्वारा चुनाव के संबंध में फैसला सुनाया गया, जिसमें मनोनीत सदस्य मेयर चुनाव के लिए वोटिंग नहीं कर सकेंगे। इस फैसले के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हो जाएगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी( बीजेपी)और ‘आप’ के बीच मुख्य विवाद इसी को लेकर था।
मेयर चुनाव के लिए ‘आप’ की ओर से शैली ओबेरॉय तो ‘बीजेपी’ की ओर से रेखा गुप्ता ने नामांकन कराया है। वहीं डिप्टी मेयर के लिए आप ने आले मोहम्मद इकबाल और जलज कुमार उम्मीदवार हैं। बीजेपी ने कमल बागरी को चुनाव में उतारा है। स्थायी समितियों के लिए आप ने मोहिनी, सारिका चौधरी, मोहम्मद आमिल मलिक और रमिंदर कौर को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने कमलजीत सहरावत और पंकज लूथरा को उतारा है। दिल्ली मेयर चुनाव के लिए यह निगम के सदस्यों के द्वारा चौथी बैठक होगी। इसमें मेयर और डिप्टी मेयर के साथ-साथ स्थायी समितियों के भी चुनाव होंगे। इस बार के चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी होगी, इसलिए ऐसा माना जा रहा है आज का दिन मेयर चुनाव के लिए अंतिम दिन हो सकता है।