Delhi Mayor Election: दिल्ली नगर निगम यानी कि MCD के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव आज शुक्रवार, 6 जनवरी को होना है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने चुनाव से पहले भाजपा नेता सत्या शर्मा को सदन का प्रोटेम स्पीकर बना दिया है। उनके इस फैसले का आम आदमी पार्टी ने जमकर विरोध किया है। वहीं, इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और BJP के बीच सियासी खींचतान भी शुरू हो चुकी है।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के MCD में मेयर और डिप्टी मेयर को लेकर अपने-अपने दावे हैं। बीते साल दिसंबर 2022 में MCD चुनाव हारने के बाद भी भाजपा इस बात का दावा कर रही है कि मेयर पद पर उसका ही कब्जा होगा। वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर चुनाव हार चुकी भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए प्रोटेम स्पीकर को नामांकित करने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़े: अहमदाबाद में ‘पठान’ के प्रमोशन पर बजरंग दल का हंगामा, कार्यकर्ताओं ने फाड़े पोस्टर