Delhi Mayor Election: दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजे घोषित हुए एक महीना से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन अभी तक दिल्ली को मेयर नहीं मिल पाया है। बता दें मेयर पद चुनाव में हुए हंगामे, हाथापाई और धरना प्रदर्शन के बाद इसे दो बार स्थगित कर दिया गया है लेकिन अब ये खबर सामने आ रही है कि मेयर चुनाव 10 फरवरी को बुलाने का प्रस्ताव रखा है।
दरअसल, चुनाव की चर्चा करने के लिए 10 फरवरी को सत्र बुलाने का प्रस्ताव रखा गया है। इस पर MCD के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मेयर के चुनाव के लिए एक और सत्र बुलाने का अनुरोध किया गया है। एलजी की ओर से प्रस्ताव पर सहमति मिलते ही सदन की बैठक बुलाई जा सकती है।
अधिकारी ने आगे बताया कि जहां तक मेयर चुनाव होने या न होने की बात है, यह आप और बीजेपी के रुख पर निर्भर करेगा और ये बहुत हद तक सही भी है। ऐसा इसलिए क्योंकि मेयर चुनाव को लेकर दोनों पार्टियों के बीच न तो कोई बैठक हुई है, न ही अनौपचारिक सहमति बनी है।
ये भी पढ़ें: टिंडर से शुरू हुूई डेटिंग, एक महीनें में ब्रेकअप, फिर किया दुष्कर्म