Delhi Mayor Election: राष्ट्रीय राजधानी यानि दिल्ली में आज दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव होने थे। लेकिन चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से पहले ही आम आदमी पार्टी और भाजपा पार्षदों के बीच हंगामा शुरू हो गया और MCD को सदन स्थगित कर दिया गया। जिसके चलते आज मेयर के चुनाव टाल दिए गए है।
आपको बता दें चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से पहले ही बीजेपी और AAP के पार्षदों के बीच जमकर लात-घुसे चले। वहीं चुनाव से पहले दिल्ली के सिविक सेंटर में पार्षदों का शपथ ग्रहण होना था। लेकिन AAP के पार्षदों ने मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने का विरोध किया। जिसके चलते दोनों पार्टी के नेताओं के बीच मारपीट हो गई और लात-घुसे चल पड़े।
इस दौरान AAP ने एलजी द्वारा मेयर चुनाव के लिए बीजेपी की पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने पर भी आपत्ति जताई। वहीं कांग्रेस पार्टी ने मेयर चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।