Delhi Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव के लिए एमसीडी हाउस में पार्षदों की बैठक शुरू हो गई है। पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा सदन की बैठक में पहुंच चुकी वहीं दोनों पार्टियों के वोटर (पार्षद, विधायक, सांसद) भी एमसीडी सदन में मौजूद हैं। आम आदमी पार्टी के लगभग सभी पार्षद सदन पहुंच चुके हैं। आप के तीनों राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता और ND गुप्ता भी सदन पंहुच गए हैं। वहीं बीजेपी पार्षद और बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने भी सदन में प्रवेश कर लिया है।
ये भी पढ़ें: सिसोदिया का बीजेपी पर निशाना, बोले- “आज भी नहीं होने देंगे चुनाव”