Delhi Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव में पिछले दो प्रयासों में निष्फल होने के बाद एक बार फिर मेयर चुनाव के लिए आज पार्षदों की बैठक हो रही है। बता दें यह बैठक दिल्ली उपराज्यपाल वीके सक्सेना के दिशा-निर्देश पर हो रही है, जिसमें महापौर, उप महापौर और 6 स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव होगा। इस बीच पार्टी पार्षदों का आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है।
इस दौर में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं और ट्वीट कर कहा है कि, ‘बीजेपी ने अपने पार्षदों को आज फिर एमसीडी बैठक में मेयर चुनाव न होने देने के निर्देश दिए हैं। बीजेपी पार्षदों को कहा गया है सदन शुरू होते ही किसी बहाने से हंगामा कर देना। पीठासीन अधिकारी पिछली बार की तरह फिर अनिश्चितकाल के लिए सदन स्थगित कर देंगी एलजी फिर से 20 दिन बाद की तारीख देंगे।’
बीजेपी ने अपने पार्षदों को आज फिर MCD बैठक में मेयर चुनाव न होने देने के निर्देश दिए हैं
बीजेपी पार्षदों को कहा गया है सदन शुरू होते ही किसी बहाने से हंगामा कर देना.पीठासीन अधिकारी पिछली बार की तरह फिर अनिश्चितकाल के लिए सदन स्थगित कर देंगी
LG फिर से 20 दिन बाद की तारीख़ देंगे
— Manish Sisodia (@msisodia) February 6, 2023
ये भी पढ़ें: एमसीडी हाउस में चुनाव का दौर, 11 बजे शुरू होगी वोटिंग