Delhi Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव के लिए एक बार फिर नई तारीख तय कर दी गई है। इस संबंध में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए 16 फरवरी का दिन तय किया है।
बता दें यह प्रस्ताव नगर निगम ने दिल्ली सरकार को भेजा था, जिसे दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वीकृत करते हुए राजनिवास भेजा। अब इस पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अंतिम निर्णय लिया है और एमसीडी हाउस में सत्र बुलाने की तारीख 16 फरवरी तय की है।
गौरतलब है कि दिल्ली मेयर चुनाव को पिछले तीन प्रयासों से सफलता नहीं मिली है। एमसीडी चुनाव के नतीजे आए 2 महीनें हो गए है और अब तक दिल्ली को मेयर नहीं मिला है। चुनाव की पहली बैठक 6 जनवरी को हुई थी जहां आम आदमी पार्टी और बीजेपी पार्षदों के बीच तकरार हो गई थी और सत्र स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद दूसरी बैठक 24 जनवरी बुलाई गई थी और इस बार भी सदन में हंगामा हो गया। चुनाव के लिए अगली बैठक 6 फरवरी को तय की गई जिसमें फिर से हंगामा हुआ और सदन सत्र तीसरी बार टल दिया गया।
ये भी पढ़ें: नोएडा में सिलेंडर लीक होने से बड़ा हादसा, 2 बच्चों की मौत, 4 घायल