Delhi MCD Election 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 के लिए 250 वार्डों पर वोटिंग होनी है। इस चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपने चुनावी अभियान को तेज कर दिया है। वहीं, आप (AAP) अपने चुनाव प्रचार अभियान को अगले चरण में लेकर जा रही है, इसी बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज यानी सोमवार के दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा (BJP) पर जमकर निशाना साधा है। एमसीडी चुनाव से पहले आप नेता सिसोदिया ने कहा कि अगर बीजेपी से एमसीडी के काम का हिसाब मांगो तो गाली मिलती है।
आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि “आज सोमवार से आप एमसीडी के अपने चुनावी प्रचार अभियान को अगले चरण में ले जा रही है। जैसा कि आप जानते हैं कि एमसीडी में भी अरविंद केजरीवाल की गूंज चल रही है। क्योंकि लोगों का कहना है कि केजरीवाल को मौका दिया तो उन्होंने खूब किए, लेकिन अगर बीजेपी को एमसीडी का मौका दिया तो उन्होंने 15 साल में कुछ नहीं किया है। जनता आप के काम को गिनाती है लेकिन बीजेपी एमसीडी के काम को नहीं गिना पाती। उनके पास काम गिनाने के लिए नहीं है लेकिन वह केजरीवाल को गाली देते हैं। इसलिए हम एक अभियान चला रहे हैं जिसमें केजरीवाल की सरकार केजरीवाल का पार्षद चला रहे हैं।“
सिसोदिया का कहना है कि “दिल्ली में गलती से किसी वार्ड में भाजपा का पार्षद बनेगा तो एमसीडी में भी केजरीवाल सरकार के काम रोकेगा, सड़क निर्माण रोकेगा, साफ सफाई रोकेगा। बीजेपी का पार्षद लड़ने के अलावा कुछ नहीं करेगा। अगर गलती से किसी सीट पर भाजपा का पार्षद आया तो वह सिर्फ केजरीवाल को गाली देगा, उस इलाके के काम रुकवायेगा। इसलिए पूरी दिल्ली में जरूरी है, केजरीवाल की सरकार का पार्षद।“
ये भी पढ़ें: सर्फाबाद गांव में आग लगने से हड़कंप, दो दर्जन से अधिक झोपड़ियां जलकर राख