Delhi MCD Election 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव की तैयारी में हर पार्टी जोर-शोर से लगी हुई है। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बता दें कि इस सूची मे 134 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। MCD में कुल 250 वार्ड पर चुनाव होंगे। एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग 4 दिसंबर को होगी।
इसके बाद 7 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे। आप ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। आम आदमी पार्टी ने सूची जारी करते हुए लिखा, “AAP ने MCD चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। 90% पुराने कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने का दिया गया मौक़ा। दिल्ली जल्द ही कूड़ा मुक्त होकर बनेगी विश्वस्तरीय City बनेगी।“
आम आदमी पार्टी ने पहली सूची में आदर्श नगर, किरारी, सुल्तानपुर माजरा, वजीरपुर, नरेला, अंबेडकर नगर, संगम विहार, पटेल नगर, ग्रेटर कैलाश, कालकाजी, गोकलपुर, मुस्तफाबाद, लक्ष्मी नगर, शाहदरा, सीमापुरी, घोंडा, तीमारपुर, पटपड़गंज, तुगलकाबाद, बदरपुर, बुरारी, बादली, रीठाला, बवाना, मुंडका, किरारी, चांदनी चौक, मादीपुर, विकासपुरी, उत्तम नगर, मालवीय नगर, आरके पुरम, नांगलोई जाट, रोहिणी, शालीमार बाग, त्री नगर, ओखला, त्रिलोकपुरी, करावल नगर, सदर बाजार, बल्ली मारान, तिलक नगर, जनकरपुरी, द्वारका, छतरपुर, देवली, रोहतास नगर, बाबरपुर, करावल नगर, मॉडल टाउन, करोल बाग, पालम, राजेंद्र नगर, मोती नगर, राजौरी गार्डन, हरी नगर, बिजवासन, कस्तुरबा नगर, कोंडली और सीलमपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाली 134 वार्डों पर उम्मीदवारों का एलान किया है।
आपको बता दें कि आप ने शुक्रवार, 11 नवंबर को उम्मीदवारों की सूची की घोषणा से थोड़ी देर पहले MCD चुनाव के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का नाम भी इस सूची में शामिल है।
ये भी पढ़ें: ठग सुकेश का CM केजरीवाल पर आरोप, कहा- 8.50 लाख डॉलर देकर न्यू यॉर्क टाइम्स में छपवाई थी न्यूज