होम / Delhi MCD Election 2022: AAP का बड़ा दावा! एमसीडी चुनाव से पहले BJP के सभी जिला अध्यक्षों ने दिया इस्तीफा

Delhi MCD Election 2022: AAP का बड़ा दावा! एमसीडी चुनाव से पहले BJP के सभी जिला अध्यक्षों ने दिया इस्तीफा

• LAST UPDATED : November 15, 2022

Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने दावा करते हुए कहा है कि भाजपा के सभी जिला अध्यक्षों ने इस्तीफा दे दिया है। नगर निगम चुनाव से पहले भाजपा को यह बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता व विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि बीजेपी भाजपा के सभी जिला अध्यक्षों ने ये आंक लिया था कि उनकी पार्टी में एमसीडी चुनाव को लेकर बगावत होने वाली है।

BJP के अंदर हो रही बगावत- भारद्वाज

सोमवार के दिन पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में खासतौर पर गली-गली में कूड़े और सफाई की व्यवस्था को देखते हुए दिल्लीवासी सफाई व्यवस्था को भी अरविंद केजरीवाल के हांथों में सौंपने का मन बना रहे है। यही वजह है कि भाजपा के अंदर बगावत हो रही है। बीजेपी के सभी जिला अध्यक्षों ने इस्तीफा दे दिया है।

प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को सौंपा इस्तीफा

आपको बता दें कि किसी भी संगठन में जिला अध्यक्ष एक बहुत बड़ा पद होता है। बीजेपी के सभी जिला अध्यक्षों ने अपना इस्तीफा भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को सौंपा है। ये लोग अब भाजपा के संगठन में काम नहीं करेंगे।

सही समय पर लिया सही फैसला- भारद्वाज

उनका कहना है कि भाजपा के जिला अध्यक्षों ने सही समय पर सही फैसला लिया है। अगर अरविंद केजरीवाल के हाथ में दिल्ली की सफाई व्यवस्था आ जाएगी तो आपका घर भी साफ सुथरा होगा। आपका मोहल्ला, आपकी गली, आपका इलाका जगह-जगह कूड़े और मलबे से स्वच्छ हो जाएगा। यह एक अच्छी दिशा में बेहद शुभ कदम है।

ये भी पढ़ें: मिजोरम में पत्थर की खदान ढहने से 8 की मौत, कई मजदूर लापता

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox