होम / Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव में बसपा ने रखा कदम, यहां के प्रत्याशियों का किया एलान

Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव में बसपा ने रखा कदम, यहां के प्रत्याशियों का किया एलान

• LAST UPDATED : November 11, 2022

Delhi MCD Election 2022:

Delhi MCD Election 2022: दिल्ली में नगर निगम चुनावों को लेकर प्रक्रिया दिन-ब-दिन तेज होती जा रही है। आपको बता दे सोमवार यानी 7 नंवबर से चुनावों के लिए नामांकन किया जा रहा है। इसी बीच बसपा ने भी दिल्ली नगर निगम चुनाव में अपना कदम रख दिया है। इसके साथ बसपा ने 31 वार्डो पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

31 उम्मीदवारों की सूची

बता दे बसपा की तरफ से निगम चुनाव के लिए जिन 31 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है, उसमें अलीपुर वार्ड 4 से कुसुम कोहली, रिठाला वार्ड 23 से प्रभा देवी, शाहबाद डेयरी वार्ड 28 से श्याम सुंदर, बवाना वार्ड 30 से आईशा, मुण्डका वार्ड 35 से सुमनलता, अमन विहार वार्ड 41 से सतपाल सिंह नाहर, मंगोलपुरी वार्ड 42 से जहेंमत गंगवाल, सुलतानपुरी-ए वार्ड 43 से सुनैना, मंगोलपुरी-बी वार्ड 50 से उषा नावरिया, शास्त्री नगर वार्ड 70 से जय सिंह, सदर बाजार वार्ड 72 से ज्योति डोका, करोलबाग वार्ड 83 से नीलम, मादीपुर वार्ड 93 से मिश्रीलाल कोरवाल शामिल हैं।

इन उम्मीदवारों को भी मिली जगह

वहीं जनकपुरी साउथ वार्ड 104 से संगीता, विकास नगर 109 से राम अवतार, कुंवर सिंह नगर वार्ड 110 से बबीता, बपरौला वार्ड 111 से रमेश प्रसाद यादव, सैनिक एन्कलेव वार्ड 112 से सुमन ठाकुर, छावला वार्ड 125 से जगदीश मेहरा, इसापुर वार्ड 126 से लीलावती मेहरा, नजफगढ़ वार्ड 127 से ओमप्रकाश, रोशनपुरा वार्ड 129 से रामबरन दोहरे, महाराम एन्कलेव वार्ड 137 से सुदेश वती, भाटी वार्ड 158 से सुमनलता तंवर, गोविंदपुरी वार्ड 176 से परिक्षित, न्यू अशोक नगर 190 से सतीश सिंह, कोण्डली वार्ड से 193 से निशा मित्तल, घड़ौली वार्ड 194 से राजरानी कर्दम, गोकलपुर वार्ड 239 से कमलेश, करावल नगर ईस्ट वार्ड 241 से रजनी देवी, करावल नगर वेस्ट वार्ड 248 से नरेंद्र सिंह शामिल हैं।

 

ये भी पढ़े: आप नेता आतिशी ने किया भाजपा पर वार, ‘पोल के डर से भाजपा ने नहीं पेश किया रिपोर्ट कार्ड’

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox