Delhi MCD Election 2022:
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर हो रहे प्रचार आज बंद हो जाएंगे। हां लेकिन उम्मीदवार बिना किसी तामझाम के मतदाताओं से संपर्क साध सकते हैं। बता दें कि अब इस तरह उम्मीदवारों के पास मतदाताओं को लुभाने के लिए बेहद कम समय बचा हुआ है। एमसीडी चुनाव के लिए चार दिसंबर को वोटिंग होगी। प्रत्याशी आज शाम तक जनसभाएं कर सकेंगे।
नगर निगम चुनाव के इतिहास में यह तीसरी बार है जब मतदान के दिन से पहले उम्मीदवार प्रचार नहीं कर सकेंगे।। साल 1997, 2002 और 2007 के चुनाव में उम्मीदवार मतदान के पहले वाले दिन की शाम तक आम दिनों की तरह ही प्रचार कर सकते थे। वहीं, पिछले चुनाव की तरह इस बार भी दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान कराने की बात कहते हुए लोकसभा और विधानसभा चुनाव की भांति एक दिन पहले ही चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है।
बता दें कि चुनाव प्रचार का शोर शुक्रवार यानी आज शाम बंद हो जाएगा। हां लेकिन उम्मीदवार बिना किसी तामझाम के मतदाताओं से संपर्क साध सकते हैं। इस तरह प्रत्याशियों के पास मतदाताओं को लुभाने के लिए कम समय बचा हुआ है। चार दिसंबर को एमसीडी चुनाव के लिए मतदान होगा। उम्मीदवारों को शुक्रवार की शाम तक जनसभाएं करने की अनुमति होगी। इसके बाद कोई भी उम्मीदवार चुनाव चिह्न का झंडा गाड़ी पर लगाकर नहीं घूम सकता है।
ये भी पढ़ें: जेएनयू की दीवारों पर लिखे गए जातिसूचक नारे, लिखा- ब्राह्मण-बनिया भारत छोड़ो, VC ने मांगी रिपोर्ट
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…