Tuesday, July 9, 2024
HomeDelhiDelhi MCD Election: 67 कैंडिडेट ने नामांकन लिया वापस, अब चुनावी मैदान...

Delhi MCD Election: 4 दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कुल 67 उम्मीदवारों ने शनिवार को अपना नामांकन वापस ले लिया है। वहीं, अब 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं। बता दें कि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि शनिवार की थी।

किस-किस ने लिया नाम वापस-

राज्य निर्वाचन आयोग ने ये आंकड़े साझा किए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार 55 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया है। इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी के 6 उम्मीदवारों ने भी अपना नामांकन वापस लिया है। नामांकन वापस लेने वालों में 67 में से 34 पुरुष उम्मीदवार थे। बाकी के 1,349 उम्मीदवारों में 709 महिला उम्मीदवार हैं।

वार्ड की संख्या घटकर हुई 250

आपको बता दें कि 4 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 7 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। गौरतलब है कि एकीकृत होने के बाद दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर चुनाव होने वाले हैं। वहीं, इससे पहले दिल्ली नगर निगम तीन भागों में बंटा हुआ था और इसमें कुल 272 वार्ड थे। लेकिन अब नए परिसीमन में वार्ड की संख्या को घटाकर 272 से 250 कर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़, कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular