Delhi MCD Election: राजधानी दिल्ली में कभी भी एमसीडी चुनावों का ऐलान किया जा सकता है। इसके नजदीक आने से पार्टी दफ्तरों पर उम्मीदवारी की चाह रखने वाले लोगों की भीड़ भी बढ़ गई है। बायोडाटा के साथ टिकट लेने वाले पार्टी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं। आप मुख्यालय पर लगातार लोग अपना बॉयोडाटा लेकर जा रहे हैं।
पार्टी दफ्तर पर ज्यादा भीड़ न लगे और उम्मीदवारी का दावा पेश करने वालों की स्पष्टता के लिए आम आदमी पार्टी दफ्तर के गेट पर एक नोटिस लगाना पड़ गया। नोटिस पर लिखा हुआ है, कि “अपना बॉयोडाटा जिला अध्यक्ष को ही सौंपे, यहां बॉयोडाटा जमा नहीं होता”
इस पर कुछ लोग जो अपने बॉयोडाटा लेकर पंहुचे थे उनका कहना है कि बॉयोडाटा जिलाध्यक्ष को दे दिये हैं लेकिन पार्टी दफ्तर में बड़े नेताओं को भी देना चाहते हैं। ताकि कोई कसर ना छूट जाए। इसी बीच आप के एक पार्षद धीरेन्द्र भी पार्टी दफ्तर गए। उन्होंने वहां बताया कि वह पिछली बार चुनाव लड़ने से पहले ठीक ऐसे ही अपना बॉयोडाटा लेकर पार्टी दफ्तर गए थे। इसके बाद उन्होंने लगभग 7000 के मार्जिन से जीत भी हासिल की थी।
ये भी पढ़ें: कमरे में घुसकर वीडियो बनाने पर होटल ने मांगी माफी, दोषी कर्मचारी को किया बर्खास्त