Delhi MCD Election: दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बुधवार को बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए 134 सीटों पर जीत दर्ज की है। AAP मे एमसीडी पर 15 सालों से राज कर रही भाजपा की सरकार गिरा दी है। जहां आप को इन चुनावों में सबसे ज्यादा वोट मिले वहीं नोटा ने भी एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
दिल्ली चुनाव आयोग के आंकड़ों में सामने आया है कि एमसीडी चुनाव में इस बार 57,545 वोटर्स ने ‘उपरोक्त में से किसी को भी नहीं’ यानी की NOTA का बटन दबाया है। इससे ये पता चलता है कि इतनी बड़ी आबादी ने अपना वोट किसी भी पार्टी को नहीं दिया। बता दें कि 2017 में हुए नगर निगम चुनाव में 49,235 वोटर्स ने नोटा का बटन दबाया था। पिछले चुनाव के मुकाबले में यह आंकड़े 8310 ज्यादा हैं।
जानकारी दे दें कि इससे पहले एग्जिट पोल से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि यह चुनाव आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच था, जो कि सच हुआ। राजधानी में 4 दिसंबर को हुए एमसीडी चुनाव में 50.48 फीसदी वोटिंग हुई थी।
दिल्ली नगर निगम चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह इतनी बड़ी जीत के लिए दिल्ली की जनता को बधाई देना चाहते हैं। दिल्लीवासियों का शुक्रिया कि उन्होंने अपने बेटे भाई को इस लायक समझा कि नगर निगम की ज़िम्मेदारी सौंपी।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश ने भारत को 5 रनों से हराया, रोहित की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी नहीं दिला सकी जीत