Delhi MCD Election: एमसीडी चुनाव की तैयारियां अब दिल्ली चुनाव आयोग द्वारा तेज कर दी गई है। चुनाव कराने हेतू आयोग ने सभी 12 जोन के क्षेत्रीय निगम उपायुक्तों को नोडल अधिकारी और क्षेत्रीय शिक्षा उपायुक्तों को उप नोडल अधिकारी बनाने का आदेश जारी किया है। वहीं, सभी पोलिंग स्टाफ की विस्तृत जानकारी 18 अक्तूबर को देने के लिए कहा है।
दिल्ली चुनाव आयोग की ओर से ये साफ किया गया है कि चुनाव की तारीख भले ही अभी साफ नहीं है, लेकिन इस साल के आखिर तक या अगले साल की शुरुआत में निगम के चुनाव होंगे।
आयोग ने आदेश की कॉपी में यह भी बताया है कि दिल्ली में तीन निगम होने की स्थिति में अप्रैल-मई में तीनों निगमों के चुनाव की तैयारियां को पूरा कर लिया गया था। उस दौरान आयोग ने अपनी वेबसाइट पर सभी नोडल अधिकारियों और पोलिंग पार्टियों की जानकारी भी डाल थी। लेकिन निगम के एकीकरण किए जाने के बाद अब पुरानी तैयारियों का कोई महत्व नहीं है। ऐसे में 6 महीने पहले तय की गई पुरानी पोलिंग पार्टिंयों की समीक्षा हो रही है। समीक्षा का काम पूरा करने के बाद जल्द ही नए सिरे से नोडल अधिकारियों और नई पोलिंग टीम की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। इस जानकारी को 18 अक्तूबर के दिन साझा किया जाएगा, जिसे नोडल अधिकारी देख पाएंगे।
ये भी पढ़ें: ग्रेटर कैलाश में शादी का झांसा दे युवती के साथ दुष्कर्म, एनएसजी का मेजर गिरफ्तार