Delhi MCD Election: दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए मतदान रविवार के दिन शांतिपूर्ण रहा। बताया जा रहा है की इस बार 50.47 फीसदी मतदान हुए। यह वोटिंग पिछले बार की तुलना में करीब 4 फीसदी कम है। साल 2017 में 54 प्रतिशत वोट डाले गए थे। सियासी पंडितों के अनुसार इस बार कई सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। बुधवार यानी 7 दिसंबर को पता चलेगा कि इस बार दिल्ली में ‘छोटी सरकार’ किसकी बनेगी।
इस बार नगर निगम चुनाव में 50.47 प्रतिशत हुआ। इस दौरान एमसीडी के 250 वार्डों में वार्ड नंबर-पांच बख्तावरपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई। इस वार्ड में मतदान 65.74 प्रतिशत रहा। वहीं, सबसे कम मतदान प्रतिशत एंड्रयूज गंज वार्ड में रहा। एंड्रयूज गंज में केवल 33.74 प्रतिशत मतदाता ने ही मतदान किया। इसके साथ ही वोटिंग करने के मामले में पुरुष इस बार भी आगे रहे। महिलाओं की तुलना में पुरुषों की वोटिंग 1.20 प्रतिशत ज्यादा रही। दिल्ली के 51.02 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया औऱ 49.82 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया
नगर निगम चुनाव के लिए सुबह वोटिंग रफ्तार धीमी रही, लेकिन शाम को ये बढ़ गई। शुरू के 2 घंटे में नौ प्रतिशत ही मतदान हुआ। इसके बाद अगले 2 घंटे में भी नौ प्रतिशत मतदान हुआ। अगले दो घंटे में भी नौ प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इन चार घंटों में ज्यादातर केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ नजर नहीं आई और बहुत से मतदान केंद्र खाली थे। पॉश कालोनी और शहरी क्षेत्र के मतदाता खासतौर पर खाली रहे। सिर्फ जेजे कॉलोनी और अनधिकृत कॉलोनी वाले मतदान केंद्रों पर ही मतदाताओं की भीड़ दिखी। दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक के बीच में 12 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे मध्य 15 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। आखिरी के डेढ़ घंटे में लगभग 7 प्रतिशत मतदान हुआ।
वर्ष प्रतिशत
2022- 50.47
2017- 54
2012- 55
2007- 42
2002- 52
1997- 41
ये भी पढ़ें: टीम इंग्लैंड ने सेनेगल को 3-0 से हराया, अब क्वार्टरफाइनल में फ्रांस से होगा मुकाबला