Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiDelhi MCD News: MCD में फिर दिखी AAP-BJP के बीच तकरार, बजट...

India News(इंडिया न्यूज़)Delhi MCD News: दिल्ली में नगर निगम के बजट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दे कि दिल्ली नगर निगम (MCD) में महापौर चुनाव से लेकर अब तक संवैधानिक संकटों का सिलसिला खत्म नहीं हुआ है। निगम की स्थायी समिति का गठन अब तक नहीं हुआ है। दूसरी ओर विभागीय अधिकारियों ने बजट (MCD Budget) बनाने की तैयारी भी शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक अबतक निगम की स्थायी समिति का गठन नहीं हुआ है, तो ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि बजट को कैसे पेश किया जाएगा।

MCD Budget पर AAP-BJP के बीच तकरार

एमसीडी के बजट को लेकर यह सवाल इसलिए कि स्टैंडिंग कमेटी अभी तक गठित नहीं हुई है, लेकिन एमसीडी चुनाव परिणाम आए 9 महीना से ज्यादा हो गया है। बता दे कि स्टैंडिंग कमेटी के बिना बजट की काम को शुरू नहीं किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक हर साल 10 दिसंबर से पहले निगमायुक्त को स्टैंडिंग कमेटी के सामने बजट पेश करना पड़ता है। स्टैंडिंग कमेटी अस्तित्व में न होने की स्थिति में सदन में सीधे यह बजट पेश नहीं किया जा सकता है। ऐसे में निगमायुक्त एलजी के सामने बजट पेश कर सकते हैं. नियमानुसान ऐसा करने से पहले एमसीडी को केंद्रीय गृह मंत्रालय का राय लेना बहुत जरूरी है। बता दे कि एमसीडी के चीफ अकाउंटेंट कम फाइनेंशियल एडवाइजर ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 15 सितंबर तक सभी विभागों से इस साल 2023-24 के संशोधित बजट अनुमान और 2024-25 के बजट अनुमान पेश करने होगा।

 स्टैंडिंग कमेटी गठित न होने का कारण

SHARE
- Advertisement -
Nidhi Jha
Nidhi Jha
Journalist, India News, ITV network.
RELATED ARTICLES

Most Popular