Delhi MCD Results 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर बुधवार (7 दिसंबर) को नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। जहां आम आदमी पार्टी ने 250 में से 134 सीटें जीत MCD की कुर्सी पर कब्जा कर लिया और राज्य में जीत का जश्न मनाया।
बता दें कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के गाने ‘रिंकिया के पापा’ पर जमकर डांस किया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। बता दें कि आम आदमी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई ने बीजेपी पर तंज कसते हुए ये वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में आम आदमी पार्टी की टोपी पहने कार्यकर्ता ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
MCD की 250 में से 134 सीटें आम आदमी पार्टी ने अपने नाम कर ली हैं। जबकि बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली है। वहीं कांग्रेस ने 9 सीटें जीतीं और 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं।
ये भी पढ़ें: गुजरात और हिमाचल में वोटों की गिनती शुरू, आज होगा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला