Delhi Measles Vaccination: देश के कई राज्यों में बच्चों के अंदर खसरा तेजी से बढ़ने लगा है जिसकी खबरें सुन लोग डर गए हैं। इस संकट को देखते हुए दिल्ली सरकार एक्शन में आ गई है और उन्होनें खसरा के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने का फैसला लिया है।
इस वैक्सीनेशन अभियान के लिए दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है। दिल्ली के लोगों को टीकाकरण अभियान को लेकर जागरूक किया जा रहा है। वैसे राजधानी में खसरा को लेकर कोई चिंताजनक रिपोर्ट सामने नहीं आई है, लेकिन बच्चों को आने वाले किसी भी संकट से बचाने के लिए दिल्ली सरकार पहले से ही तैयारी कर रही है।
बता दें दिल्ली में इस समय 5 साल से कम आयु वाले बच्चों की संख्या लाखों में हैं और इसी को देखते हुए दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 6 फरवरी से टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा, जो आने वाले 6 सप्ताह तक लगभग 600 से अधिक केंद्रों पर चलेगा।
ये भी पढ़ें: दिल्लीवासियों ने की बजट की खुलकर तारीफ, दिए ऐसे रिएक्शन