India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Meerut Expressway: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद में रोडवेज की तेज रफ्तार बस रेलिंग तोड़ नीचे गिर गई। दिल्ली के मेरठ एक्सप्रेसवे पर बस डिवाइडर तोड़कर ढलान से नीचे गिर गई। घटना जिला गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र स्थित दिल्ली के मेरठ एक्सप्रेसवे की है। 22 लोग हुए घायल सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया है। आनन फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया है।
रोडवेज बस के दुर्घटना की जानकारी देते हुए एएसपी मसूरी ने बताया कि थाना मसूरी क्षेत्रान्तर्गत दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर रोडवेज बस अनियत्रिंत होकर गिरी है। रोडवेज बस के गिरने से करीब 22 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को गाजियाबाद के जिला अस्पताल एवं निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों की हालत स्थिर है। घायलों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई है। बता दे की चालक गति पर नियंत्रण खो चुका था जिसके चलते ये हादसा हुआ है।
हादसे की जगह पर यूपी पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. फिलहाल यहां बचाव कार्य जारी है। रोडवेड बस चलाने वाले ड्राइवर का संतुलन कैसे बिगड़ा अभी ये स्पष्ट नही है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़े:Winter Action Plan: प्रदूषण पर दिल्ली सरकार का वार, केजरीवाल एक्शन में जारी करेंगे एक्शन प्लान