Delhi Metro: जो लोग दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर सफर करते हैं उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दिल्ली मेट्रो ने मंगलवार यानी आज अपनी रेड लाइन पर 8-कोच वाली ट्रेनों की शुरुआत कर दी है।
अब लोगों को रेड लाइन पर थोड़ी कम भीड़ देखने को मिलेगी और सफर करने में आसानी होगी। अभी डीएमआरसी ने रेड लाइन पर 8 कोच वाली 2 ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इससे पहले रेड लाइन पर 6 कोच वाली ट्रेनें चलती थीं। वहीं, अब 8 कोच वाली ट्रेनें इस लाइन पर दौड़ेंगी।
डीएमआरसी ने जानकारी दी है कि रेड लाइन पर शहीदी स्थल से रिठाला की ओर जाने वाले रूट पर यात्रियों की सुविधा के लिए 39 ट्रेनें चलती हैं। जिसमें हर एक ट्रेन में 6 कोच होते हैं। लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ा दी जाएगी। शुरू में 2 ट्रेनों को अपग्रेड किया गया है, इन ट्रेनों में 6 कोच से बढ़ाकर 8 कोच कर दिए गए हैं। अब रेड लाइन के प्लेटफार्मस् पर हर ट्रेन प्लेटफॉर्म के दूर छोर के पास रुकेंगी, जिससे सभी 8-कोच समायोजित तरीके से रूक सके। ऐसा करने से यात्रियों के लिए आसानी रहेगी।
ये भी पढ़ें: बुढ़ापे में पेंशन पाने के लिए यहां करें निवेश, हर माह मिलेंगे 5000 रुपये