आधिकारियोे ने अपने बयान में कहा है कि आरआरटीएस कॉरिडोर, सिल्वर लाइन, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के बीच की कनेक्टिविटी तय करने के लिए 23 मीटर की गहराई में स्टेशन बनेगा। जानकारी के मुताबिक यह एक टर्मिनल स्टेशन होगा, जो फरीदाबाद के एनसीआर शहर से दक्षिण दिल्ली के साथ-साथ पश्चिमी दिल्ली और आईजीआई एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी बनाएगा।
The platform of new Aerocity Metro station on Aerocity–Tughlakabad Silver Line corridor of Phase 4 will be longest among all Phase 4 stations with a length of 289 metres. The general length of underground Metro stations in Phase 4 is about 225 metres. Read https://t.co/2FDQ7yoMu7 pic.twitter.com/8DqBZo1omd
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) June 18, 2023
इतने बड़े प्लेटफार्म को ऐसे इसलिए डिजाइन किया जा रहा है, ताकी भविष्य में सिल्वर लाइन, एयरपोर्ट लाइन और आरआरटीएस कॉरिडोर से गुरुग्राम, मानेसर और अलवर के बीच कनेक्टिविटी के साथ ट्रिपल इंटरचेंज की सुविधा प्राप्त हो।
तीन एंट्री और एक्जिट गेट
इस स्टेशन को निर्माण करने का काम शुरू हो गया है। इस मेट्रो स्टेशन पर तीन एंट्री और एक्जिट गेट होगा। एक गेट एरोसिटी के बिजनेस हब से कनेक्ट होगा तो वहीं दूसरा दो एंट्री और एक्जिट गेट को NH-8 और पास के इलाके महिपालपुर को पैदल यात्रीयों के लिए जोड़ा जाएगा।
इसे भी पढ़े:Double Murder Case in Delhi :दिल्ली के आरके पुरम इलाके में…