Sunday, July 7, 2024
HomeCrimeDelhi Metro: मेट्रो स्टेशन पर साड़ी फंसने से एक और हादसा, ऐसे...

Delhi Metro: मेट्रो स्टेशन पर साड़ी फंसने से एक और हादसा, ऐसे बची महिला की जान

India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर महिला की साड़ी फंसने का एक और घटना सामने आई है। हालाँकि, इस दुर्घटना में महिला की जान बाल-बाल बची है। बता दें, यह हादसा मजेंटा लाइन के पालम मेट्रो स्टेशन की है, जहां मेट्रो में चढ़ने के दौरान महिला की साड़ी ट्रेन के गेट में फंस गई और ट्रेन चलनी शुरू हो गई। हालांकि स्टेशन पर लगे स्क्रीन डोर से महिला घिसटने से बच गई और उसे हलकी चोटें आईं।

ऐसे बची जान

सामने आई जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुवार को सुबह 11 बजे हुई। जब दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर पालम स्टेशन पर एक महिला ट्रेन में चढ़ रही थी, महिला साड़ी पहनी हुई थी और जब वह मेट्रो में चढ़ रही थी, तो उसके चढ़ने से पहले ही मेट्रो का गेट बंद हो गया। जिसके कारण महिला तो ट्रेन के बाहर रह गई, लेकिन उसकी साड़ी ट्रेन के गेट मे ही फंस गई। हालाँकि, स्टेशन के स्क्रीन डोर की वजह से महिला घिसट नहीं पाई। इस बीच मेट्रो के अंदर किसी ने इमरजेंसी बटन दबाया, जिससे ट्रेन वहीँ रुक गई। बता दें कि मजेंटा और पिंक लाइन पर ड्राइवर रहित मेट्रो चलने की वजह से इसके स्टेशनों पर स्क्रीन डोर लगे रहते हैं।

ALSO READ ; Crime: विवेक बिंद्रा पर पत्नी से मारपीट का आरोप, FIR दर्ज 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular