होम / Delhi Metro Blue Line: दिल्ली में पहली बार नीचे मेट्रो और ऊपर दौड़ेगी रैपिड रेल, जानें इसकी खासियत और सार्वजनिक परिवहन से जोड़ने की कोशिश 

Delhi Metro Blue Line: दिल्ली में पहली बार नीचे मेट्रो और ऊपर दौड़ेगी रैपिड रेल, जानें इसकी खासियत और सार्वजनिक परिवहन से जोड़ने की कोशिश 

• LAST UPDATED : September 16, 2023

India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Metro Blue Line: दिल्ली के ब्लू लाइन मेट्रो से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन के ऊपर से बने पुल से दिल्लीवासियों को ट्रैफिक की समस्या से कष्ट नहीं करना पड़ेगा। मेट्रो रेल के ऊपर इतनी ऊंचाई पर पहली बार दिल्ली में परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने पुल तैयार किया है। यह पुल न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन के नजदीक लगभग 20 मीटर की ऊंचाई पर दिल्ली मेट्रो के कॉरिडोर को पार कर रहा है। यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसलिए यह काम रात के वक्त किया गया है। इस काम के तहत एनसीआरटीसी को डीएमआरसी का पूरा सहयोग मिला है।

यात्रियों को मिलेगा फायदा

इस स्टेशनों को इस प्रकार बनाया गया है कि इसमें आपस में कनेक्टिविटी की सुविधा प्राप्त हो, और मौजूदा सार्वजनिक परिवहन साधनों के जितना करीब संभव हो बनाया जाए। बता दे कि न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन को न्यू अशोक नगर के मेट्रो स्टेशन से कनेक्टिविटी दिया जाएगा। दिल्ली में एलिवेटेड सेक्शन के लिए अब तक 5 किमी से ज्यादा लंबे वायाडक्ट का निर्माण पूरा कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक यह मेट्रो के कॉनकोर्स लेवल पर कनेक्ट होगा। पिलर निर्माण का भी 90% काम पूरा हो चुका है। एनसीआरटीसी का लक्ष्य है कि जून 2025 तक पूरे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर को शुरू किया जाएगा। इसके निर्माण से यात्री न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन पहुंचकर सीधी रैपिड रेल पकड़ कर मेरठ या दिल्ली की ओर यात्रा कर सकेंगे।

इसे भी पढ़े:IMD Delhi Weather Forecast: दिल्ली में बदली मौसम की फिजा, जानें IMD की आज की ताजा अपडेट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox