होम / Delhi Metro: IRCTC का बड़ा फैसला अब पोर्टल से भी मिलेगी दिल्ली मेट्रो का क्यूआर कोड टिकट, जानिए कैसे कर सकते है एडवान्स में टिकट बुक

Delhi Metro: IRCTC का बड़ा फैसला अब पोर्टल से भी मिलेगी दिल्ली मेट्रो का क्यूआर कोड टिकट, जानिए कैसे कर सकते है एडवान्स में टिकट बुक

• LAST UPDATED : August 15, 2023

India News(इंडिया न्यूज़) Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने सोमवार को भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के साथ मिलकर एक समझौता कर लिया है। इस समझौते के बाद यात्री आईआरसीटीसी के पोर्टल और मोबाइल ऐप से दिल्ली मेट्रो का क्यूआर कोड तहत कागज टिकट ले सकते हैं, लेकिन यात्रियों को आईआरसीटीसी से मेट्रो का टिकट लेने के लिए पांच रुपये प्लेटफार्म भाड़ा देना पड़ेगा। डीएमआरसी के निदेशक विकास कुमार और आईआरसीटीसी की प्रबंध निदेशक सीमा कुमार ने इस पर हस्ताक्षर कर दिए है। बता दे कि ये समझौता यात्रियों के लिए बहुत महंगा साबित हो सकता है। आरआरसीटीसी बताया कि एक भारत, एक टिकट पहल के तहत दोनों विभागों में समझौता किया गया है।

8 मई से शुरू किया क्यूआर कोड कागज टिकट

डीएमआरसी ने इस साल 8 मई को क्यूआर कोड आधारित कागज के टिकट से किराया भुगतान की सुविधा शुरू कर दिया गया था। इस एप के इस्तेमाल से मेट्रो का टिकट लेने के लिए कोई अतिरिक्त पैसे नहीं देना पड़ेगा। दिल्ली मेट्रो की वेबसाइट से भी बगैर कोई ज्यादा पैसे दिए क्यूआर कोड आधारित टिकट लें सकते है। डीएमआरसी ट्रेवल एप से क्यूआर कोड ज्यादा टिकट लें सकते है।

एडवान्स में बुक कर सकेंगे टिकट

डीएमआरसी ने बताया कि रेलवे आरक्षण की तरह आईआरसीटीसी से यात्री मेट्रो का एडवान्स टिकट बुक कर सकते है। रेलवे का आरक्षित टिकट बुक करने के दौरान आगे के सफर के लिए दिल्ली मेट्रो का टिकट बुक करने विकल्प उपलब्ध कर दिया गया है। यह इसलिए किया गया क्योंकि बाहर से दिल्ली आने वाले यात्रियों को स्टेशन पर उतरने के बाद मेट्रो में सफर के लिए अलग से लाइन में लग कर टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे बाहर से दिल्ली आने वाले यात्रियों को फायदा होगा। अब से यात्रियों को इलेक्ट्रॉनिक आरक्षण पर्ची उपलब्ध करा दिया जाएगा।

इसे भी पढ़े:Delhi Train Cancel: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में कई ट्रेनों को किया गया रद्द, जानिए किन ट्रेनों को किया गया रद्द

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox