होम / Delhi Metro: होली के दिन इतने बजे से चलेगी मेट्रो, DMRC ने जारी किया शेड्यूल

Delhi Metro: होली के दिन इतने बजे से चलेगी मेट्रो, DMRC ने जारी किया शेड्यूल

• LAST UPDATED : March 22, 2024

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Metro: इस साल होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जा रहा है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए एक जरूरी खबर है। दरअसल, दिल्ली मेट्रो ने होली के दिन के लिए अपना शेड्यूल जारी कर दिया है। आइए फटाफट जानते हैं कि होली पर कितने बजे शुरू होगी मेट्रो सेवाएं, ताकि इस दिन यात्रा के दौरान आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

इसी समय से मेट्रो सेवाएं शुरू हो जाएंगी

डीएमआरसी के मुताबिक, होली के दिन यानी 25 मार्च को दोपहर 2:30 बजे से मेट्रो सेवाएं शुरू हो जाएंगी। इससे पहले सुबह दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर यातायात बंद रहेगा। आपको बता दें, ऐसे में मेट्रो का संचालन परसों रात 11:30 बजे से लेकर 2:30 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान मेट्रो लाइनों और मेट्रो ट्रेनों की मरम्मत का काम भी किया जाएगा। होली से पहले ही दिल्ली मेट्रो ने अपने यात्रियों के लिए एक अपडेट जारी किया है। ताकि होली के दिन दैनिक मेट्रो यात्रियों को कोई परेशानी न हो। यात्रियों को इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि होली के दिन सुबह से दोपहर 2.30 बजे तक कहीं जाने के लिए मेट्रो की बजाय किसी अन्य साधन का इस्तेमाल करें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो मेट्रो स्टेशन पहुंचने पर आपको निराशा का सामना करना पड़ेगा।

ये भी पढ़े: http://Arvind Kejriwal Arrested Live Updates: केजरीवाल के गिरफ्तारी पर सिंघवी ने उठाए सवाल ,…

रैपिड मेट्रो और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी बंद रहेगी

डीएमआरसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि रैपिड मेट्रो लाइन से एयरपोर्ट एक्सप्रेस सर्विस लाइन भी सुबह बंद रहेगी। ऐसे में अगर आप भी होली के दिन मेट्रो से सफर करने वाले हैं तो इस टाइमिंग को ध्यान में रखकर ही घर से निकलें, ताकि आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। ध्यान रहे कि दोपहर 2.30 बजे के बाद मेट्रो सेवा सामान्य दिनों की तरह जारी रहेगी।

ये भी पढ़े: Delhi Crime: स्टंट करने और चाकू चलाने के आरोप में 5 युवक हुए गिरफ्तार,…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox