Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के जल्द ही नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) की सुविधा मिलने वाली है। इसे शुरू करने के लिए मेट्रो की सभी लाइनों पर अपग्रेडेशन का काम जारी है। ये काम पूरा होने के बाद मार्च तक सभी कॉरिडोर पर यात्रियों को सभी परिवहन सुविधाओं के लिए एक ही कार्ड चलेगा।
फेज-4 के तीनों कॉरिडोर के लिए पहले ही नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे शुरू से ही लोगों को इस कार्ड की सुविधा मिल सके। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के मौजूदा नेटवर्क पर सभी लाइनों में आधुनिक तकनीक नहीं होने के कारण यात्रियों को एनसीएमसी की सुविधा लागू करने के लिए अपग्रेड करने का काम चल रहा है।
बता दें कि सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के साथ ही ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट को भी अपग्रेड करने का काम चल रहा है। इससे यात्रा करने के लिए डेबिट, क्रेडिट कार्ड, क्यूआर कोड या मोबाइल का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। एएफसी गेट अपग्रेड हो जाने के बाद किसी भी स्टेशन पर यात्री तमाम विकल्पों का उपयोग कर पाएंगे। ऐसे में यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए काउंटर पर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
DMRC ने एनसीएमसी कार्ड को लागू करने के लिए पहले ही बैंकों के साथ समझौता कर रखा है। जिसमें की रुपे कार्ड का इस्तेमाल मेट्रो, बस के अलावा पार्किंग या शॉपिंग में भी किया जा सकेगा। बता दें कि अभी बसों में मेट्रो कार्ड से सफर करने की यात्रियों की सुविधा नहीं है। हालांकि, बसों में यात्रा करने के लिए एप जरूर है। वहीं, एनसीएमसी के शुरू होने से तमाम सेवाओं का उपयोग एक ही कार्ड से किया जा सकेगा।
एनसीएमसी के लागू हो जाने के बाद मोबाइल से भी यात्री मेट्रो में सफर कर पाएंगे। इसके लागू होने के बाद यात्री मोबाइल से ही किराये का भुगतान कर सकेंगे। ऐसे में सफर करने से पहले टिकट खरीदने या कार्ड रिचार्ज करवाने में भी समय नही लगेगा।
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत, ‘सुपर ओवर’ में दिखाया कमाल