नई दिल्ली। दिल्लीवासियों को अक्सर ही मेट्रो में खराबी के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब से लोगो को मेट्रो में खराबी आने से ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। दरअसल, DMRC मेट्रो की दो लाइनों पर के मेट्रो ट्रैक की निगरानी करने के लिए सेंसर लगा रहा है। इससे मेट्रो ट्रैक पर होने वाली किसी भी खराबी का तत्काल पता लग जाया करेगा।
इस नई योजना से कर्मियों को ट्रैक को ठीक करने के लिए पूरे ट्रैक की सघन लेने की जरूरत पड़ेगी। ट्रैक के किस हिस्से पर खराबी है इसकी पहचान होने के बाद कम समय में ही खराबी को ठीक किया जा सकेगा। आपको इस बात की जानकारी दें दे कि DMRC इस योजना को येलो और ब्लू लाइन पर करने जा रही है।