Friday, July 5, 2024
HomeDelhiDelhi Metro News: मेट्रो ट्रैक के निरीक्षण के लिए ट्रैक पर लगाए...
Delhi Metro News:

नई दिल्ली। दिल्लीवासियों को अक्सर ही मेट्रो में खराबी के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब से लोगो को मेट्रो में खराबी आने से ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। दरअसल, DMRC मेट्रो की दो लाइनों पर के मेट्रो ट्रैक की निगरानी करने के लिए सेंसर लगा रहा है। इससे मेट्रो ट्रैक पर होने वाली किसी भी खराबी का तत्काल पता लग जाया करेगा।

इन लाइनों पर लगाया जाएगा सेंसर 

इस नई योजना से कर्मियों को ट्रैक को ठीक करने के लिए पूरे ट्रैक की सघन लेने की जरूरत पड़ेगी। ट्रैक के किस हिस्से पर खराबी है इसकी पहचान होने के बाद कम समय में ही खराबी को ठीक किया जा सकेगा। आपको इस बात की जानकारी दें दे कि DMRC इस योजना को येलो और ब्लू लाइन पर करने जा रही है।

कम समय में हल होगी समस्या 
इस सेंसर वाली प्रणाली की मदद से ट्रैक की खराबी की आसानी से पहचान की जा सकेगी। वहीं इसे दूर करने के लिए खास सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाएगा ताकि ट्रैक की समस्या की पहचान जल्द की जा सकें और इसे दूर करने के लिए उचित कदम उठाए जा सके। शुरुआत दौर में इसे दो लाइनों पर शुरू किया जा रहा है वहीं इसकी सफलता के बाद इसे सभी मेट्रो लाइनों पर लागू किया जाएगा।
SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular