होम / Delhi Metro Phase-4: DMRC की नई पहल, फेज-4 के तीनों कॉरिडोर पर दौड़ेंगी ड्राइवरलेस मेट्रो

Delhi Metro Phase-4: DMRC की नई पहल, फेज-4 के तीनों कॉरिडोर पर दौड़ेंगी ड्राइवरलेस मेट्रो

• LAST UPDATED : December 3, 2022
Delhi Metro Phase-4:

Delhi Metro Phase-4: DMRC ने फेज-4 की सेवा शुरू करने की दिशा में एक और पहल की शुरूआत की है। दरअसल, DMRC ने 52 मेट्रो के लिए 312 कोच की खरीद के लिए एक एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए है। बता दें कि नए कोच का इस्तेमाल मजलिस पार्क-मौजपुर, जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम और तुगलकाबाद-एयरोसिटी पर किया जाएगा और इसमें खास बात यह है कि तीनों कॉरिडोर पर मेट्रो चालक के बिना यानी (ड्राइवरलेस) दौड़ेगी।

मेक इन इंडिया को मिलेगा बढ़ावा

आपको बता दें कि सभी कोच का निर्माण चेन्नई संयंत्र में किया जाएगा जिससे भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि इस एग्रीमेंट पर ओम हरि पांडे, निदेशक (इलेक्ट्रिकल), डीएमआरसी, और ओलिवियर लोइसन, एमडी, एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड ने दस्तखत किया है।

इतने मेट्रो स्टेशन करेगा कवर 

बता दें कि DMRC के फेज-4 के तीनों कॉरिडोर में 65.20 किलोमीटर पर निर्माण किया जा रहा है। इनमें मजेंटा और पिंक लाइन मेट्रो के विस्तार के साथ-साथ तुगलकाबाद-एयरोसिटी कॉरिडोर भी शामिल है। DMRC के 391 किलोमीटर के नेटवर्क में 286 मेट्रो स्टेशन है जिसमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा कॉरिडोर और रैपिड मेट्रो, गुरुग्राम शामिल है।

ये भी पढ़ें: चीन से जुड़े हैं सर्वर हैकिंग मामले के तार, जल्द सामने आएगी रिपोर्ट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox