Monday, July 1, 2024
HomeDelhiDelhi Metro QR code: दिल्ली मेट्रो में शुरू किया जाएगा QR code...

India News(इंडिया न्यूज),Delhi Metro QR code:दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ( DMRC) यात्रियों की सुविधा को लेकर नए टिकट मेथड सिस्टम पर काम कर रही है। सोमवार को जानकारी सामने आई कि DMRC ने QR code पेपर टिकट सिस्टम को लांच कर दिया है। हालांकि पहेल इसका ट्रायल किया गया। परिणाम सकारात्मक रहे। यह सेवा 8 मई से यात्रियों के लिए उपलब्ध है। यह सुविधा सभी लाइनों पर उपलब्ध है।

इस सुविधा के शुरू होने से यात्री अब टोकन के अलावा क्यूआर कोड आधारित पेपर टिकट का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। यह सुविधा प्रदान करने के लिए, डीएमआरसी ने क्यूआर आधारित पेपर टिकटों का समर्थन करने के लिए अपने एएफसी (ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन) गेट्स और टोकन/कस्टमर केयर काउंटरों को अपग्रेड किया है।

Also Read:

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular