Friday, July 5, 2024
HomeDelhiDelhi Metro: द्वारका के इन मेट्रो स्टेशनों से नजदीकी इलाकों के लिए...
Delhi Metro: 

Delhi Metro: डीएमआरसी (DMRC) अपने यात्रियों को लुभाने के लिए एक नई सेवा शुरू कर रहा है। दरअसल, DMRC ने द्वारका सब-सिटी के 8 मेट्रो स्टेशनों से नजदीकी इलाकों में आने-जाने के लिए इलेक्ट्रिक ऑटो सेवा को अंजाम दिया है। इस सेवा के लिए फिलहाल 50 ई-ऑटो को लॉन्च किया है।

CNG ऑटो से कम होंगे दाम 

इस सेवा के बारे में जानकारी देते हुए हम आपको बता दें कि इन ई-ऑटो का किराया सीएनजी वाले ऑटो के मुकाबले काफी कम होगा। इस ई-ऑटो सेवा के लिए परिवहन विभाग की अनुमति से एक नया फेयर स्ट्रक्चर तैयार किया गया है, जिसके तहत पहले 2 किमी के लिए किराया 10 रुपये होगा और उसके बाद के किमी के लिए किराया 5 रुपये प्रति किमी लगा करेगा।

प्रदूषण रोकने में करेगा मदद 

वहींं परिवहन विभाग ने इन ऑटो के परिचालन के लिए अलग से परमिट भी जारी किया है। इस सेवा के माध्यम से दिल्ली में ई-ऑटो के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा साथ ही प्रदूषण को रोकने में भी काफी मददगार साबित होगा। आपको बता दें कि DMRC ने ई-ऑटो के लिए पार्किंग और बैटरी स्वैपिंग सुविधाएं देने के लिए जनकपुरी वेस्ट, द्वारका और द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशनों पर अपनी जमीन का इस्तेमाल करने की इजाजत भी दे दी है।

ये भी पढ़ें: आंखों की जलन और खुजली से पाना है छुटकारा, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular