Friday, July 5, 2024
HomeDelhiDelhi Metro: आज मेट्रो की यह लाइन रहेगी बंद, जानें क्या है...
Delhi Metro:

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर रविवार (11 दिसंबर) सुबह सात बजे तक ट्रैक मेंटीनेंस के चलते मोती नगर मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा। इस दौरान द्वारका सेक्टर-21 से नोएड़ा-वैशाली तक ब्लू लाइन को दो हिस्सों में चलाया जाएगा। DMRC के प्रमुख प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली) पर मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच निर्धारित ट्रैक की मेंटीनेंस के लिए मेट्रो सेवाएं सुबह 7 बजे तक बाधित रहेगी।

दो हिस्सों में चलेंगी मेट्रो 

वहीं रमेश नगर से कीर्ति नगर खंड तक ट्रेन सेवाएं सुबह सात बजे तक निलंबित रहेंगी। इस दौरान इस लाइन पर द्वारका सेक्टर- 21/द्वारका से रमेश नगर तक और कीर्ति नगर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली तक मेट्रो दो हिस्सों में चलेगी। इतना ही नहीं लोगों की सेवाओं के लिए रमेश नगर से कीर्ति नगर तक फ्री फीडर बस सेवाएं दी जाएंगी।

ये भी पढ़ें: कंपनियों में छंटनी का सिलसिला जारी, जौमाैटो के बाद अब Swiggy भी कर सकती है छंटनी

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular