India News(इंडिया न्यूज़)Delhi MSD School: दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरी माटी मेरा देश अभियान का घोषित किया है। अब इस अभियान द्वारा अब दिल्ली के नगर निगम स्कूल के बच्चे भी इस अभियान के प्रतियोगिता भाग लेंगे। बता दे कि इस कार्यक्रम में बच्चों को अमर बलिदानियों के शौर्य की कहानियां सुनाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक यह अभियान पुरे अगस्त होगा और इसमें सभी छात्र भाग लेंगे और अपने कार्यक्रम को प्रस्तुत करेंगे।
बता दे कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत 9 अगस्त को पंच प्राण प्रतिज्ञा दिलाई गई थी। इस प्रतिज्ञा के तहत छात्रों को हाथ में माटी का दिया देकर प्रतिज्ञा दिलाई गई थी। इस प्रतिज्ञा के अंतर्गत छात्रों को अमृत काल के पांच प्रण, विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता एवं नागरिकों में कर्तव्य की भावना का सूत्रपात करने संबंधी प्रण लिया था। बता दे कि 16 अगस्त को इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और सभी विद्यालयों में 14 अगस्त को ध्वजारोहण किया जायेगा और राष्ट्रगान भी गाया जाएगा। इस प्रतिज्ञा का मेन मकस्त यह है कि अगली पीढ़ी को अपनी मिट्टी से जुड़ाव के प्रति जागरूक कराया जाए।
बता दे कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत 16 अगस्त को सभी विद्यालयों में इस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 23 अगस्त को छात्रों की डायरी में नोट के द्वारा उनके अभिभावकों को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के महत्व और उसके तहत की गई विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया जाएगा। वृक्षारोपण के बारे में भी विषेश जानकारी दिया गया है।
इसे भी पढ़े:Delhi School: दिल्ली के स्कूल से आई खास खबर, अगर हुई ये भूल तो स्कूल से कट सकता है नाम, जानिए किस चूक से…