Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली से जयपुर जाने वाले यात्रियों का सफर जल्द ही बहुत आसान होने वाला है। जी हां अगले महीने यानि फरवरी से दिल्ली से जयपुर जाने में आपको मात्र 2 घंटे लगा करेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि 12 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन करने वाले है।
बता दें कि 1390 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे पर तेज गति से काम हो रहा है। बताया जा रहा है कि 2024 की मार्च तक एक्सप्रेसवे का काम पूरा हो जाएगा और यात्री महज 12 घंटे में दिल्ली से मुंबई का सफर तय कर सकेंगे। इस एक्सप्रेसवे की खासियत यह है कि इसे अभी आठ लेन का बनाया जा रहा है जिसे 12 लेन तक बढ़ाया जा सकता है। एक्सप्रेसवे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात से होकर मुंबई तक पहुंचाया जाएगा।
1,00,000 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे इस एक्सप्रेस-वे पर कई सुविधाएं दी जाने वाली हैं। एक्सप्रेस-वे के हर 100 किलोमीटर की दूरी पर ट्रॉमा सेंटर बनाए जा रहे हैं जहां किनारे होटल, ATM, चार्जिंग स्टेशन, पेट्रोल पंप और यदि कोई हादसा हो तो उसका इलाज हो सके इसलिए बनाया जा रहा है। इतना हीं नहीं इस एक्सप्रेस-वे पर करीब 20 लाख पेड़ लगाये जा रहे हैं ताकि पर्यावरण के अनुकूल बना रहे। एक्सप्रेस-वे पर सोलर एनर्जी और स्टेट ग्रिड का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: डाक्टरों ने किशोरी के शरीर से गायब किए अंग, इस अस्पताल का है मामला